BIG NEWS : कटिहार के कबलसिया गांव में लगी भीषण आग, 10 घर जल कर खाक, फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग

Edited By:  |
big news

कटिहार : बड़ी खबर कटिहार से है जहां फलका प्रखंड के कबलसिया गांव में भीषण आग लग गई. आग लगने से 5 परिवार के करीब दस घर जलकर खाक हो गया. घटना के बाद कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों और अग्निशमन टीम की मदद से आग बुझा ली गई.

बताया जा रहा है कि कटिहार के फलका प्रखंड के कबलसिया गांव में अचानक आग लग गई.आग लगने से बेटी की शादी के लिए रखे दस लाख नगदी, जेवरात, लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. वहीं ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान चिंगारी से आग लगी है. लोग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.