BIG NEWS : JSCA अध्यक्ष अजयनाथ शहदेव को ED का समन, 11 नवंबर को बुलाया ED कार्यालय
Edited By:
|
Updated :05 Nov, 2025, 12:52 PM(IST)
रांची: ईडी ने जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव को समन जारी किया है. उन्हें 11 नवंबर 2025 को पूछताछ के लिए ईडी झारखंडमुख्यालयबुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार JSCA स्टेडियम बनाने के दौरान हुई अनियमितता को लेकर जमशेदपुर कोर्ट में पूर्व में किए गए केस को ईडी ने टेकअप किया है. उसी केस के जांच को लेकर JSCA अध्यक्ष को समन जारी किया गया है. JSCA अध्यक्ष अजयनाथ शहदेव को ईडी ने 11 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---