BIG NEWS : सहरसा में विजिलेंस की टीम ने मछली पालन पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते पकड़ा

Edited By:  |
big news

सहरसा : बड़ी खबर बिहार के सहरसा से है जहां जिले में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे मत्स्य पालन पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

सहरसा में गुरुवार को विजिलेंस टीम ने मछली पालन विभाग के पदाधिकारी सुबोध कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है.

बताया जा रहा है कि सुबोध कुमार ने बनगांव निवासी लाभार्थी टूना मिश्रा से प्रधानमंत्री मत्स्य योजना की सब्सिडी पास कराने के बदले में घूस की मांग की थी. इस मामले में टूना मिश्रा ने पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस डीएसपी सदानंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने ट्रैप प्लान किया और अधिकारी को घूस लेते ही धर दबोचा है.

जैसे ही छापेमारी की खबर फैली,विभाग में हड़कंप मच गया.

फिलहाल आरोपी अधिकारी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

इस कार्रवाई को जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

सहरसासे शशि मिश्रा की रिपोर्ट--

-