BIG NEWS : रांची में बिजली ठीक करने गये पोल पर चढ़े लाइन मैन की करंट लगने से मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
big news

रांची : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां ओरमांझी इलाके में सोमवार सुबह बारिश के दौरान विद्युत तार दुरुस्त करने गये लाइन मैन की करंट लगने से मौत हो गई. दरअसल जब लाइन मैन बिजली पोल पर चढ़ा था उसी वक्त सबस्टेशन से लाइन चालू कर दिया गया जिससे यह हादसा हो गया.

लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हद तो तब हो गई जब 3 घंटे का वक्त गुजर जाने के बाद भी शव को बिजली के खंभे से उतारा नहीं गया. इस मामले में सांसद आदित्य साहू ने विद्युत विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. उन्होंने घटना को लेकर बिजली विभाग पर लाइन मैन उमेश महतो की हत्या का भी आरोप लगाया है. वहीं विभाग के लापरवाह कर्मी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

बताया जा रहा है कि ओरमांझी इलाके में सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने और विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर अपनी जान को खतरे में डालकर लाइन मैन उमेश महतो बिजली के खंभे पर चढ़ा. लेकिन बिजली दुरुस्त करने के दौरान ही सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई जिस कारण बिजली की चपेट में आकर लाइन मैन उमेश महतो की मौत हो गई. घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी और पदाधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचे.3घंटे गुजर जाने के बाद भी शव बिजली के खंभे से नहीं उतारा जा सका है. शव यूं ही लटका रहा. इसको लेकर राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने बिजली विभाग पर जमकर बरसे और अधिकारियों के साथ विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही को लेकर अविलंब इन पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं उन्हें पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी,पेंशन और50लाख का मुवावजा देने की मांग की है. सांसद ने कहा कि मामले को लेकर अगर घोषणा नहीं होती तो सबस्टेशन को बंद करने का काम किया जाएगा.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--