BIG NEWS : गोड्डा में वृद्ध व्यक्ति से दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big news

गोड्डा: बड़ी खबर गोड्डा से है जहां महागामा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया. भुक्तभोगी ने महागामा एसबीआई शाखा से ₹50,000 की निकासी कर पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.

भुक्तभोगी ने बताया कि वे बैंक से पैसे निकालकर केंचुआ चौक स्थित नहर पेट्रोल पंप जा रहे थे. इसी दौरान हनुमान मंदिर के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक उनके पास पहुंचे और हाथ में पकड़े थैले (छैला) को झपट्टा मारकर फरार हो गए. रामप्रकाश मंडल ने बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वे उन्हें पकड़ नहीं सके.घटना के शिकार रामप्रकाश मंडल (उम्र लगभग 58 वर्ष), निवासी बेलटिकरी गांव, पंचायत करनू बताए गए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद,पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो तथा थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

गोड्डा से अभिजीत तन्मय की रिपोर्ट