BIG NEWS : गिरिडीह में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा
गिरिडीह:बड़ी खबरगिरिडीह से है जहां पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तेल्खरी जंगल क्षेत्र से 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित टीम ने गाण्डेय थाना क्षेत्र के कछेल ग्राम के पास छापेमारी की और 3 साइबर अपराधियों को पकड़ा. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान खुर्शीद अंसारी,आलमगीर अंसारी और मो. सराफत अंसारी के रूप में हुई है. इनके पास से 8 मोबाइल फोन,10 सिम कार्ड,2 मोटरसाइकिल,2 एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए गए हैं. इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 43/2025 दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी गूगल परPhonePe, Paytm, Samsung Service, ACव गीजर सर्विस जैसे नामों से फर्जी कस्टमर केयर नंबर अपलोड करते थे. कॉल आने पर खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करते थे. इसके अलावा एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी बनकर फर्जीAPKलिंक भेजने और फर्जी एटीएम व सिम कार्ड उपलब्ध कराने के जरिए भी ठगी की जाती थी.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि मो. सराफत अंसारी अब तक करीब 60 लाख रुपये की ठगी कर चुका है और वह पहले भी छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामलों में संलिप्त रहा है. वहीं आलमगीर अंसारी ने पिछले 5 वर्षों में लगभग 25 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और साइबर ठगी से जुड़े अन्य नेटवर्क का भी जल्द खुलासा किया जाएगा.