BIG NEWS : मंत्री इरफान अंसारी और सुदिव्य कुमार को उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By:  |
big news

गिरिडीह :बड़ी खबर झारखंड से है जहांसोशल मीडिया पर झारखण्ड सरकार के मंत्री इरफ़ान अंसारी और सुदिव्य कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरिडीह पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में पटना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

मामले में एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवर्ता कर बताया कि एक वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई. वायरल वीडियो में एक युवक द्वारा अपने आप को अंकित कुमार मिश्रा, बाभन टोली राजेन्द्र नगर, गिरिडीह का रहने वाला बताया गया है. उक्त युवक के द्वारा मंत्री सुदिव्य कुमार एवं डॉ० इरफान अंसारी को 24 घंटे के अन्दर उड़ाने एवं जान से मारने की धमकी दी गई. इस संदर्भ में आवेदक अजित कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड सं0-248/25 दिनांक-27.08.25 धारा 351 (2)/351(3)/351(4)/352/111(3) BNS-66 (D) I-T Act दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. बिमल कुमार ने सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय एवं तकनीकी सूचनाओं के आधार पर अंकित कुमार मिश्रा को बिहार के पटना से 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में अंकित कुमार मिश्रा के द्वारा मंत्री सुदिव्य कुमार एवं डॉ० इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने से संबंधित वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात स्वीकार की गई है. इस संदर्भ में उक्त युवक से पूछताछ करने पर उक्त युवक का संबंध किसी अन्य आपराधिक गिरोह से होने के बारे में कोई उल्लेखनीय बात नहीं बताया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है, इस संदर्भ में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.