BIG NEWS : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा ने चान्हो में महिलाओं के साथ की धनरोपनी, मंत्री को खेत में देख महिलाएं काफी उत्साहित

Edited By:  |
big news

रांची : झारखंड में ये वक्त धान रोपनी का है. हर तरफ पानी से भरे खेत में महिला-पुरुष की टोली धनरोपनी करते दिख जाएगी. राज्य भर में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में महिलाओं के साथ खेत में धनरोपनी करने उतरी. अपने साथ राज्य की मंत्री को धान रोपनी करते देख गांव की महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई.

आपको बता दें कि झारखंड में धनरोपनी का एक अलग महत्व है. पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ महिलाएं गीत गाती हुई अपने खेत में धान रोपनी करती हैं. धान रोपनी के वक्त गांव में उत्सव जैसा माहौल रहता है. किसान ईश्वर से अच्छी फसल होने की प्रार्थना कर धान की फसल की रोपाई करते हैं.

चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के खेत में रोपा की सूचना पाकर बारिश के बावजूद महिलाओं ने खेत का रुख किया. रघुनाथपुर गांव की जॉनी उरांव ने कहा कि मंत्री को अपने साथ देख कर अच्छा लगा. वो हम लोगों के लिए परिवार की एक सदस्य की तरह है. पहले भी वो धान रोपनी और धान की कटाई के वक्त आती रहीं हैं.

गांव की महिला अनीता उरांव ने कहा कि कृषि मंत्री ने हमारे साथ धान की रोपाई की है. खेत में मंत्री के साथ-साथ रोपा करना अच्छा लगा है.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--