BIG NEWS : मधुबनी में निगरानी टीम ने जिला नियोजन पदाधिकारी एवं ऑपरेटर को 30,000 रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
big news

मधुबनी: बड़ी खबर बिहार के मधुबनी से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपट्टी चौक पर धावा बोलते हुए मधुबनी के जिला नियोजन पदाधिकारी मुणाल कुमार चौधरी एवं ऑपरेटर राहुल को 30,000 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा है.

मामले में पटना से आई निगरानी विभाग के टीम के नेतृत्व कर रहे DSP अमरेंद्र हर विद्यार्थी ने बताया कि कल्प वृक्ष संस्थान चलाने वाले हाजीपुर निवासी से नियोजन पदाधिकारी ने प्रतिमाह 5000 रुपए की मांग की थी. इसके बाद गुरुवार को 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. इसी दौरान निगरानी विभाग की टीम ने नियोजन पदाधिकारी को 20 हजार रुपये और ऑपरेटर राहुल कुमार को ₹10,000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से जिले में तैनात भ्रष्ट और घूसखोर अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.