BIG NEWS : रांची के खलारी में ट्रिपल मर्डर का आरोपी रवि लोहरा गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
big news

रांची : खलारी कोयलांचल क्षेत्र में दिल दहला देने वाली ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम देने वाला रवि लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए रवि लोहरा ने पुलिस को बताया कि आपसी पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी,बेटा और बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या करने की नीयत से निकट के खदान में छलांग लगाई थी. लेकिन जिंदा बच गया. घटना की जांच करने को लेकर रांची के ग्रामीण एसपी,खलारी डीएसपी,खलारी थाना प्रभारी,मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

ज्ञात हो कि खलारी प्रखंड के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमिया ढुब बस्ती में ट्रिपल मर्डर की घटना हुई. रवि लोहरा नामक एक युवक ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों को घर में रखे सिलवट लोढ़ा से कूचकर हत्या कर दिया. घटना सोमवार रात लगभग साढ़े दस बजे की बताई जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रिश्तेदार रात्रि में 11;30 बजे उठे तो घर का दरवाजा खुला पाया तो अंदर देखा कि तीनों मृत पड़े हुए हैं. मृतक में महिला रेणु देवी 27 वर्ष,पुत्र आरुष 7 साल, पुत्री आरोही 4 वर्ष शामिल है. हत्या का आरोपी पति रवि लोहरा घटना के बाद फरार था. रवि लोहरा अपने पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल में रह रहा था, वह खलारी के नयाधौड़ा का रहने वाला है.