BIG NEWS : सारठ में निर्माणाधीन सब स्टेशन में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये का नुकसान

Edited By:  |
big news

देवघर:बड़ी खबर देवघर के सारठ से है जहां मोदीबाँद गांव स्थित निर्माणाधीन गैस इन्शुलेटर सब स्टेशन में भीषण आग लग गई. अगलगी की घटना में लगभग 12 करोड़ रूपए के बिजली उपकरण जलकर राख हो गया.

जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य का पहला सब स्टेशन का निर्माण सारठ के मोदीबांध गांव में बिजली पावर सब स्टेशन के बगल में किया जा रहा था. इसमें एक लाख बत्तीस हजार केबी बिजली का स्टोर कर तेंतीस केबी बिजली का सप्लाय किया जाना था. लेकिन अचानक सब स्टेशन में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे बिजली के सभी उपकरण जलकर राख हो गया. बता दें कि देवघर से दमकल की गाड़ी आने तक सभी उपकरण जल गया.