BIG NEWS : शहर बदल-बदलकर करते थे वारदात, एक चूक ने गिरोह को पहुंचाया सलाखों के पीछे
पटना : विशेष कार्य बल (SOG)की टीमSTAW-5Aने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह बिहार के पटना समेत झारखंड और पश्चिम बंगाल में लगातार बंद घरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल होने वाले इनोवा को भी बरामद किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार,बाईपास थाना कांड संख्या 606/25 (धारा 310(2)BNS)में सूचना संकलन के दौरानSOG-5Aको तकनीकी व मानवीय सूचना मिली थी कि श्रीकृष्णापुरी थाना कांड संख्या 143/25 और रामकृष्णा नगर थाना कांड संख्या 748/25 सहित कई मामलों में शाहगंज–सुल्तानगंज गिरोह सक्रिय है. सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक गुलाम सरवर के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन सेल और जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम विकास कुमार साह,मो. आफताब उर्फ बंटी,मोहम्मद इरफान उर्फ बॉबी एवं राजु कुमार है,सभी आरोपी पटना के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए सुल्तानगंज थाना,पटना द्वारा जमशेदपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया है एवं गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है.
इनके खिलाफ पटना (श्रीकृष्णापुरी, रामकृष्णा नगर), जमशेदपुर (बिरसा नगर, गोलमुरी), हजारीबाग (कोर्रा), कोडरमा (तिलैया), सरायकेला तथा पश्चिम बंगाल के विधान नगर साउथ थाना क्षेत्रों में गृहभेदन और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.