BIG BREAKING : पूर्णिया में डायन का आरोप लगाकर एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

पूर्णिया: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां डायन का आरोप लगाकर एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मरनेवालों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं. गांव के लोगों पर हत्या का आरोप लगा है. घटना के बाद पुलिस पूरे गांव में कैंप कर रही है. पुलिस डेड बॉर्डी की भी तलाश कर रही है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के टेटगामा गांव की है.

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत टेटगामा गांव में उरांव जाति के 5 सदस्यों को मारपीट करने के बाद जला कर शव को छिपा देने की सूचना मिली है. पुलिस उस परिवार सदस्यों को जिंदा जला देने या मृत्यु कर जला देने के संबंध में जांच में जुटी हुई है. परिवार का एक 16 साल का लड़का डर से अपने ननिहाल चला गया था. उसके द्वारा भी मारपीट करते हुए देखा गया है. परंतु जलने के संबंध में अभी कुछ नहीं बताया गया है. लड़के के द्वारा पूरे गांव की संलिप्तता बताई गई है एवं 4 मुख्य अभियुक्त का नाम बताया गया है जिसमें से 2 अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर SP, SDPO एवं SHO द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. पुलिस की ओर से स्पेशल टीम का गठन कर शेष अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी जारी है. प्रथम दृष्टया गांव में झाड़ फूक के विवाद को लेकर उरांव जाति के ही लोगों के द्वारा घटना करने की बात प्रकाश में आई है. गांव में किसी के भी द्वारा घटना के विषय में जानकारी नहीं दी जा रही है. इसको लेकर FSL को सूचना दी गई है. Dog squad की मदद से बॉडी रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.