BIG BREAKING : बाइकसवार अपराधियों ने राजा ऑयल मिल के संचालक से लूटा 97 हजार, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से जहां सेक्टर 4 स्थितकोटक महिन्द्रा बैंक के पासमोटरसाइकिल पर सवार 2 अपराधियों ने राजा ऑयल मिल के संचालक से 97 हजार रुपये छिनतई कर फरार हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.


बताया जा रहा है कि बोकारो के सेक्टर 4 के एसबीआई बैंक से 97000 हजार पैसा निकालकर राजा ऑयल मिल के संचालक कोटक महिंद्रा बैंक जा रहे थे. तभी बाइकसवार दो अपराधियों ने पैसे से भरा बैग लेकर भाग गया. घटना के बाद सेक्टर 4 पुलिस सूचना मिलते ही एसबीआई बैंक पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.


}