BIG BREAKING : किशनगंज में डंपर और ट्रक में टक्कर होने से लगी भीषण आग, 3 लोगों की जलकर मौत, 1 की हालत गंभीर

Edited By:  |
big breaking

किशनगंज : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के किशनगंज से है जहां जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र के गंभीरगढ़ चौक के पास सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. डंपर और एक अन्य ट्रक में आमने-सामने की टक्कर होने से भीषण आग लग गई. हादसे में 3 व्यक्तियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने बड़ी बहादुरी दिखाते हुए आग की चपेट से बाहर निकालकर बचा लिया. घायल को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर और ट्रक में टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

किशनगंज से शम्भु कुमार की रिपोर्ट—