BIG BREAKING : पुलिस ने नकली RTO अधिकारी बनकर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले 3 लोगों को दबोचा
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :05 Sep, 2023, 02:58 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            सिमडेगा : बड़ी खबर सिमडेगा से जहां ठेठईटांगर पुलिस ने सिमडेगा में नकली आरटीओ अधिकारी बनकर वाहन चालकों से अवैध रूप से वसूली कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार सिमडेगा कुत्रा रोड पर इनोवा वाहन सवार तीन लोग आरटीओ अधिकारी और सुंदरगढ़ डीसी का आदमी बनकर वाहन चालकों को रोकते हुए सबकी कागजात जांच कर रहे थे और उनसे अवैध रूप से वसूली कर रहे थे. ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर नकली आरटीओ अधिकारी बने तीनों को उनके वाहन सहित पकड़ लिया. पकड़े गये लोगों में सुंदरगढ़ के जय प्रकाश गुप्ता, टूटू देहरी और प्रवीण प्रधान अंगुल ओड़िशा रहने वाला है. पुलिस ने सभी आरोपी को जेल भेज रही है.