BIG BREAKING : देवघर में अपराधियों ने SBI के CSP संचालक को गोली मारकर लूटी 2 लाख, जांच में जुटी पुलिस
देवघर: बड़ी खबरदेवघर से है जहां अपराधियों ने पथरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत माँझीडीह के पास हथियार के बल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी को निशाना बनाते हुए2लाख से अधिक रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. सीएसपी संचालक द्वारा इसका विरोध करने पर अपराधकर्मियों ने उसे गोली भी मारी है. घटना के बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि 6 की संख्या में बाइक पर सवार होकर नकाबपोशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. नकाबपोश अपराधकर्मी पल्सर बाइक पर सवार होकर आये थे. लूट की घटना को अंजाम देते वक्त जब सीएसपी संचालक नीरज कुमार भोक्ता द्वारा लूट का विरोध करने लगे तो उस पर पिस्तौल तान दी गयी. इसके बाबजूद सीएसपी संचालक अपराधकर्मियों का विरोध करते रहे. तब नकाबपोश 6 अपराधियों में से एक ने उसके जांघ पर गोली चला दी. इस घटना से वह घायल हो गया. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठे होने शुरू हुए. आनन फानन में सीएसपी संचालक नीरज को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच सीएसपी को लूट कर अपराध कर्मी फरार होने में कामयाब हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सारठ और मधुपुर के एसडीपीओ दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाल कर अपराधकर्मियों की धर पकड़ में जुट गई है.
}