BIG BREAKING : महिला ने 2 बच्चों के साथ लगाई फांसी, मां और एक बच्चे की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

पलामू: बड़ी खबर पलामू से जहां मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया गांव एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाई. घटना में मां और एक8वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जबकि10वर्षीय बच्चे ने किसी तरह जान बचाया.

बताया जा रहा है कि मनातू थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित रंगेया गांव में मृतक महिला पति के दूसरी शादी करने से परेशान थी. संभवत: इस वजह से महिला ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. घटना में महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है.