BIG BREAKING : धनबाद स्थित न्यू मधुबन कोलवाशरी में रॉ कोल होपड़ में गिरने से BCCL के कोलकर्मी की मौत

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

बाघमारा :बड़ी खबर धनबाद के बाघमारा की जहां बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के न्यू मधुबन कोलवाशरी में कार्य के दौरान रॉ कोल होपड़ में गिरने से बीसीसीएल कोलकर्मी की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है.

बताया जा रहा है कि बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के न्यू मधुबन कोलवाशरी में कार्य के दौरान पिपराटांड निवासी कोलकर्मी अर्जुन राम की रॉ कोल होपड़ में गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद कोलकर्मियों ने परिजन के साथ प्रोविजनल नियोजन की मांग को लेकर काम ठप कर दिया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीसीसीएल कर्मियों ने एचईसी और बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कोलकर्मियों ने सुरक्षा को लेकर कार्य स्थल पर रेलिंग नहीं होने का प्रबंधन पर आरोप लगाया है.