BIG BREAKING : लातेहार में PLFI नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य आलोक यादव ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पीएलएफआई नक्सली संगठन सक्रिय सदस्य आलोक यादव उर्फ चंद्रशेखर यादव ने शुक्रवार को झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.
पीएलएफआई नक्सली संगठन के सदस्य आलोक यादव उर्फ चंद्रशेखर यादव ने लातेहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी कुमार गौरव के समक्ष सरेंडर किया है. पुलिस अधिकारियों ने आलोक यादव को पुष्पगुच्छ और इनाम का चेक देकर स्वागत किया. आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली लातेहार जिला के बालूमाथ का रहनेवाला है जो वर्ष 2013 से समाज के मुख्यधारा से भटक कर संगठन में शामिल हो गया था. तब से अब तक वो कुल 35 नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसमें सबसे ज्यादा रांची जिला में 19 मामला, चतरा जिला में 10 के अलावा अन्य जिलों के पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.
मामले में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लातेहार जिला अब पहले जैसा नहीं रहा, यहां काफी बदलाव आया है. पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इस वर्ष अब तक कुल 21 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. उन्होंने बचे खुचे नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटाने और समाज के साथ चलने का आह्वान किया. वहीं नक्सली आलोक ने कहा कि गलत संगत के वजह से भटक गये थे. लेकिन सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के साथ पुलिस अधीक्षक के कुशल पहल के कारण आज हथियार छोड़ दिया हूं. उसने अन्य नक्सली साथियों को हथियार छोड़ने को लेकर अपील किया.