BIG BREAKING : शराब घोटाला मामले में IAS अधिकारी अमित कुमार का बयान दर्ज, विनय चौबे पर लगाए गंभीर आरोप
रांची: राज्य में कथित शराब घोटाला मामले में जांच एजेंसी को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है. इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन आयुक्त और वर्तमान में वाणिज्य कर विभाग में आयुक्त के पद पर कार्यरतIASअधिकारी अमित कुमार का सोमवार को 164 (183BNSSएक्ट) के तहत बयान दर्ज किया गया है.
ACBकोर्ट की अनुमति से दर्ज हुआ बयान
अमित कुमार का बयानACBकोर्ट की अनुमति के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज हुआ. सूत्रों के अनुसार,यह बयान जांच एजेंसी के अनुरोध पर नहीं,बल्कि खुदIASअमित कुमार के आग्रह पर दर्ज किया गया. अमित कुमार के इस आग्रह के बाद कोर्ट ने बयान दर्ज करने के लिए एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की,मजिस्ट्रेट के समक्ष अमित कुमार का बयान दर्ज होने के बाद उसे सीलबंद कर दिया गया है.
शराब घोटाला में किए अहम और चौंकाने वाले खुलासे
बताया जा रहा है कि अमित कुमार ने अपने बयान में शराब घोटाला से जुड़े कई अहम और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अमित कुमार ने कोर्ट में दर्ज बयान में विनय चौबे और अन्य लोगों की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि उत्पाद विभाग का कोई भी टेंडर विनय चौबे के कहने पर ही होता था. टेंडर किसे देना है यह विनय चौबे ही तय करते थे. अमित कुमार के 164 के बयान को मामले की जांच में एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है,क्योंकि यह सीधे तौर पर एक वरिष्ठIASअधिकारी का मजिस्ट्रेट के सामने दिया गया बयान है जो मामले में अन्य उच्चाधिकारियों की संलिप्तता की ओर इशारा करता है. जांच एजेंसी अब इन खुलासों के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--