BIG BREAKING : EOU ने नीट पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया को लिया 2 दिनों के रिमांड पर

Edited By:  |
big breaking

पटना : बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां नीट पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई यानि ईओयू ने एक बार फिर मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को 2 दिनों के रिमांड पर लिया है. कोर्ट ने दो दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है.

बता दें कि ईओयू ने नीट पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को रिमांड समाप्त होने के बाद सोमवार को फिर से 2 दिनों की रिमांड पर लेने की मंजूरी दे दी है. ईओयू की टीम फिर से संजीव मुखिया को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इससे पहले ईओयू ने संजीव मुखिया को रिमांड पर लिया. इस दौरान सीबीआई की टीम और झारखंड पुलिस मौजूद रहे. संजीव मुखिया ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किये थे. संजीव मुखिया ने एजेंसियों को बताया कि उसके कई सफेदपोशों और बड़े-बड़े अधिकारियों से कनेक्शन रहे हैं. अब ऐसे में इस बार ईओयू की टीम संजीव से कई बड़े नाम पर जानकारी ले सकती है.