BIG BREAKING : पुलिस ने हथियार के साथ एक व्यक्ति को किया अरेस्ट, भेजा जेल

Edited By:  |
big breaking

गुमला: बड़ी खबर गुमला से जहां पुलिस ने देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दबोचा है.

मामले में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चाहा बरहाटोली के अखाड़ा के पास एक व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. वरीय पदाधिकारियों को मामले की सूचना देते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित दल त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी टोहन उरांव को हथियार व गोली के साथ पकड़ा है. छापेमारी दल में सअनि महेंद्र पासवान च सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.