BIG BREAKING : धनबाद में आउटसोर्सिंग प्रबंधन और रैयतों के बीच हिंसक झड़प, कई घायल

Edited By:  |
big breaking

धनबाद : बीसीसीएल जिनागोड़ा एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग प्रबंधन और रैयतों के बीच ओबी डम्प को लेकर जमकर झड़प हुआ है. आउटसोर्सिंग प्रबंधन और रैयतों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. फायरिंग और बमबाजी की घटना हुई है. कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. घटना से इलाके में सनसनी है.

बता दें कि बीसीसीएल जिनागोड़ा एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग प्रबंधन और रैयतों के बीच ओबी डम्प को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. शनिवार को आउटसोर्सिंग प्रबंधन और रैयतों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. फायरिंग और बमबाजी से क्षेत्र दहला है. दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन जलाए गये. घटना में कई महिला और पुरुष घायल हुए हैं. तीसरा थाना के प्रभारी भी घायल हुए हैं. स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति सम्भालने का प्रयास कर रही है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--