BIG BREAKING : एक शख्स ने अपने 2 बच्चों को गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से जहां चक्रधरपुर प्रखंड के इंदकाटा गांव में दिल दहला देने वाला घटना घटी है. मंगलवार-बुधवार मध्य रात में पिता ने अपने दोनों बच्चों को गला घोंटकर मार दिया. और इतना ही नहीं घटना के बाद खुद फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना के बाद बुधवार की सुबह चक्रधरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक असनतलिया पंचायत के इंदकाटा गांव में35वर्षीय मुकेश महतो अपने पत्नी संजू महतो एवं12वर्षीय पुत्र संगम महतो और9वर्षीय बेटी मानसी महतो के साथ घर के आंगन में मंगलवार रात को सोया था. रात को भोजन करने के बाद मुकेश महतो ने अपने ससुर को फोन कर कहा कि मैं दोनों बच्चों को मारकर खुद को फांसी लगा रहा हूं. सुबह आकर लाश देख लेना और अपनी बेटी को ले जाना जिसके बाद मुकेश महतो ने अपने छोटी बेटी मानसी महतो को उठाकर घर के अंदर ले गया और गला दबाकर मार दिया जिसके बाद पुत्र संगम को भी उठा कर घर के अंदर ले गया और गला दबाकर मार दिया. जिसके बाद एक रस्सी को फंदा बनाकर खुद भी फांसी पर लटक गया जिससे तीनों की मौत हो गई. वहीं घटना से गांव के सभी लोग स्तब्ध हैं.

बुधवार सुबह में परिजनों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट चुकी है. वहीं इस घटना की खबर मिलते ही आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग गांव पहुंचे.