BIG BREAKING : एसीबी की टीम ने रमना के मुखिया और मुखिया पति को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते किया अरेस्ट
Edited By:
|
Updated :02 Mar, 2023, 08:26 PM(IST)
गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से जहां रमना प्रखंड के हारादाग पंचायत के मुखिया और मुखिया पति हेमंत कुमार को एसीबी की टीम ने 25 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये मुखिया और मुखिया पति को एसीबी पलामू ले गई.
}