BIG BREAKING : नितिन नबीन बने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने दी बधाई
Edited By:
|
Updated :20 Jan, 2026, 12:30 PM(IST)
दिल्ली : नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें पार्टी का 12 वां राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. भाजपा मुख्यालय दिल्ली में मंगलवार को उनके नाम का आधिकारिक घोषणा किया गया. डॉ. के लक्ष्मण ने उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया.
नितिन नबीन भाजपा के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इनकी उम्र 45 साल है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने नितिन नबीन को बधाई दी है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नितिन नबीन को दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. भाजपा कार्यालय दिल्ली में जश्न का माहौल है. पीएम नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे.