BIG BREAKING : IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नये मुख्य सचिव
Edited By:
|
Updated :04 Aug, 2025, 08:29 PM(IST)
पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है. बिहार सरकार के प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने वर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी जगह नए मुख्य सचिव की नियुक्ति कर दी है. 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रत्यय अमृत को राज्य का अगला मुख्य सचिव बनाया गया है. सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है.
आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत 1991 बैच के हैं. 1 सितंबर से वह बिहार के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक उनको मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
पटना से नीरज कुमार की रिपोर्ट--