BIG BREAKING : लातेहार में सुरक्षाबलों का स्पेशल ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

लातेहार: इस वक्त की बड़ी खबरलातेहार से जहां बूढ़ा पहाड़ के जोंकपानी जंगल से माओवादियों के विरूद्ध सुरक्षाबलों का स्पेशल ऑपरेशन के दौरान1 LMG, 1इन्सास, 2राइफल, 470कारतूस, 7मैगजीन और4पाउच एम्युनेशन बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों को स्पेशल ऑपरेशन "octopus"के दौरान कामयाबी मिली है.

जिला पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई हुई है. बूढ़ा पहाड़ के जोंकपानी जंगल से बरामदगी हुई है.