BIG BREAKING : चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई, हटाए गये देवघर SP

Edited By:  |
big breaking

रांची : झारखंड में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है.निर्वाचन आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवघर एसपी को हटाये जाने का आदेश सरकार को भेज दिया गया है. नये एसपी के लिए राज्य सरकार से पैनल मांगा गया है. नये एसपी पर निर्वाचन आयोग ही मुहर लगायेगा.

जानकारी के मुताबिक तीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी शिवदत्त शर्मा ने 28 मार्च को सांसद निशिकांत दुबे पर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ये बात निर्वाचन आयोग तक पहुंची थी कि एक फरार आरोपी कैसे थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है. वहीं एक दिव्यांग को भी जेल भेजने सहित कई अन्य आरोपों को देखते हुए देवघर एसपी को पद से हटा दिया गया है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट-