BIG BREAKING : ACB की टीम ने गोमिया में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपए घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां धनबाद एसीबी की टीम ने गोमिया अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी ललन कुमार एक व्यक्ति से रजिस्टर टू में ऑनलाइन नाम सुधरवाने के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे और पैसा नहीं देने पर बार बार उसे घुमा रहे थे. तंग आकर उक्त व्यक्ति ने एसीबी धनबाद को इसकी शिकायत किया और इसकी पहली किस्त 20 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने सोमवार को जाल बिछाकर अंचल कार्यालय में पदस्थापित ललन कुमार को सीओ ऑफिस के समीप उसके आवास से पकड़ कर धनबाद ले गई. छापेमारी धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. ललन कुमार गोमिया अंचल के हल्का न एक,दो,तीन एवं चार के राजस्व कर्मचारी हैं. इधर अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम द्वारा छापेमारी किए जाने पर अंचल एवं प्रखंड के कर्मचारियों में दहशत व्याप्त हो गई है.