Jharkhand News : झारखंड-बंगाल में अवैध कोयला खनन मामले में ED का बड़ा एक्शन, एक साथ 40 जगहों पर रेड

Edited By:  |
Big action by ED in illegal coal mining case in Jharkhand-Bengal, raid at 40 places simultaneously

रांची:-झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी है। बता दे किईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता शामिल हैं। यह कार्रवाई अवैध कोयला खनन, परिवहन और भंडारण से जुड़े मामलों में की जा रही है।


शुरुआती जानकारी के अनुसार, नरेंद्र खरका, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल और अन्य के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

झारखंड में18जगहों परEDकी छापामारी ...

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी झारखंड में18 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। ये छापामारी कोयला चोरी और स्मगलिंग के कई बड़े मामलों से जुड़े हैं, जिसमें अनिल गोयल, संजय उद्योग,एलबी सिंह और अमर मंडल के मामले शामिल हैं।