SSB ने दो बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार : नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश करते समय बंग्लादेशी नागरिक हुआ गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
BHARAT NEPAL SIMA SE DO BANGLADESHI NAGRIK GIRAFTAR

KISHANGANJ:- भारत-नेपाल सीमा पश्चिम बंगाल की दार्जलिंग जिला के पानी टंकी सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने नेपाल से भारत में प्रवेश करते दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये व्यक्तियों में पहला व्यक्ति नजरुल इस्लाम (38) , ग्राम लोटिया, थाना ताराकंडा , जिला मयमेंसिंह(बांग्लादेश) व दूसरा यासीन अराफात (21) , ग्राम बिरपश्चिम पाड़ा, थाना गौरीपुर , जिला मयमेनसिंह ( बांग्लादेश) के रहने वाले हैं।

इस संबंध में एसएसबी की अधिकारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी से जब नेपाल से भारत की ओर दोनों आ रहे थे तो एसएसबी की टीम ने उसे रोककर जांच की। जांच के दौरान जब उससे उसका पहचान पत्र मांगा गया तो उसने कहा कि उसके पास कोई वैध प्रमाणपत्र नहीं है। जब उससे और प्रश्न किया गया तो वह घबरा गया । इसके बाद वे दोनों की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उन दोनों के पास से बांग्लादेशी करेंसी 60 टाका, 5 बांग्लादेशी सिक्का, 6930 रूपये नेपाली करेंसी, एक घड़ी दो मोबाइल फ़ोन, बांग्लादेश एवं भारत के चार सीम कार्ड आदि बरामद हुआ है। पूछताछ में दोनों ने यह स्वीकार किया वे इस देश का नहीं है, बांग्लादेश का निवासी है।

पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि दो महीना पहले वे मेची नदी पार कर वे दोनों नेपाल में रोजगार के लिए अवैध रूप से बांग्लादेश से नेपाल गए थे।वे वहां सिलाई टेलर का काम करते थे। अब वे दोनों नेपाल से अपने वतन बांग्लादेश लौट रहे थे।जब उसे यह कहा गया कि बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने के लिए पासपोर्ट लगता है तो उसने कहा कि इसकी जानकारी उन दोनों के पास नहीं है। वे दोनों किसी दलाल के माध्यम से भारत आये और फिर भारत से नेपाल गए थे। इसके बाद एसएसबी ने दोनों बांग्लादेशियो को खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं दूसरी ओर खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।