भारत बंदी का रामगढ़ में भी रहा असर : बंद समर्थकों ने चितरपुर ओवरब्रिज के पास किया प्रदर्शन
Edited By:
|
Updated :21 Aug, 2024, 07:12 PM(IST)
रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर ओवरब्रिज में केंद्र सरकार के खिलाफ महागठबंधन के द्वारा संपूर्ण भारत बंदी का आह्वान किया गया था. इस बंदी का असर चितरपुर ओवरब्रिज में साफ देखने को मिला. वहां काफी देर तक गाड़ियों की लंबी कतारें दिखाई दी.
बता दें कि महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारत बंदी में शामिल हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रिमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई.
बंद समर्थकों ने कहा कि हमारी मांग है कि क्रिमी लेयर को आरक्षण से बाहर रखा जाए. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो हम सड़क से लेकर सदन तक जाएंगे और प्रदर्शन तब तक जारी रहेगी जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है.
रामगढ़ के रजरप्पा से फिरोज की रिपोर्ट--