बेगूसराय में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ : गोली लगने से 1 अपराधी घायल, हथियार के साथ घायल अपराधी समेत 4 गिरफ्तार
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय के दियारा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने मौके से घायल बदमाश के साथ उसके 3 सहयोगियों को दो राइफल, दो पिस्टल और 15 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी घटना तेघरा थाना क्षेत्र के बहरामपुर मधुरापुर दियारा में हुई है.
दरअसल एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर मधुरापुर दियारा में हथियार के साथ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं. इसी सूचना पर गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने बहरामपुर दियारा में घेराबंदी की. पुलिस घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की तो पुलिस को देखते ही बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई जिसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से 10 से 12 राउंड फायरिंग की गई जिसके बाद कुख्यात बदमाश नीरज सिंह को पैर में गोली लगी और पुलिस ने फिर घेराबंदी कर नीरज सिंह समेत उसके तीन साथियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने मौके से एक रेगुलर राइफल , एक देशी राइफल , एक पिस्तौल, एक पिस्टल ,15 कारतूस और हथियार सफाई का सामान बरामद किया है.
गुरुवार की शाम एसपी मनीष ने तेघड़ा थाना में प्रेस वार्ता कर पूरे मुठभेड़ की कार्रवाई को लेकर जानकारी दी. एसपी मनीष ने बताया कि गुरुवार अहले सुबह एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस टीम ने दियारा इलाके में जॉइंट ऑपरेशन चलाया. ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान जब पुलिस पकड़ने जा रही थी तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने गोली चलाई. दोनों ओर से 10-12 राउंड गोली चली. इसमें नीरज सिंह के पैर में एक गोली लग गई,उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से एक देशी राइफल,एक रेगुलर राइफल,एक पिस्टल,एक कट्टा,15 गोली,एक मिस फायर गोली,7 खोखा और 9 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पकड़े गए चारों बदमाशों का अपराधिक इतिहास है. अपराधियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहा है.एसटीएफसी के साथ में भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
गिरफ्तार बदमाशों में पटना जिले के रहने वाले कुख्यात नीरज सिंह,विकास कुमार और विष्णु कुमार जबकि बेगूसराय के मधुरापुर का रहने वाला कन्हैया सिंह शामिल है.