Bihar Crime : बड़ी वारदात से पहले पुलिस ने कुख्यात अपराधी सकला यादव को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
भागलपुर:-बीते दिनों नवगछिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर शंकरपुर दियरा में कुछ हथियारबंद अपराधकर्मी इकट्ठा हो कर किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक नवगछिया द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम व एसटीएफ की टीम द्वारा दियरा क्षेत्र में छापेमारी की गई।

मौके से कुख्यात अपराधी सकला यादव को दबोच लिया गया और अन्य अपराधी गंगा दियरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वहीं अपराधकर्मी से पूछताछ के दौरान और उनकी निशानदेही पर राघोपुर दियरा से.315 के 5 रायफल,2 देशी मास्केट,35 जिंदा कारतूस और 1 मोबाइल भी बरामद किया गया। प्रेस वार्ता के माध्यम से नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रेरणा कुमार ने बताया की कुख्यात सकला यादव के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्जनों मामले दर्ज हैं। अन्य फरार अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।
रवि आर्यन भागलपुर नवगछिया