हादसा : बांका से जमुई जा रही बस पलटी..कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी...
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :02 Aug, 2022, 10:29 AM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            बांका-जमुई जा रही बस नदी के पास पलट गई जिसमें आधा दर्ज से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.यह हादसा बांका-बेलहर मुख्य मार्ग के कुंजड़ागड़ी नदी के पास हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार जय शंकर ट्रैवल्स की बस बांका से जमुई जा रही थी..और अचानक कुंजदागड़ी नदी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गयी.बस पलटे ही अफरा-तफरी मच गई..स्थानीय लोगों की मदद से बस में अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया और फिर उसे अस्पताल भेजा गया