बाल तस्करी रोकने को लेकर समझौता : कोडरमा में बाल ट्रैफिकिंग रोकने की कवायद तेज, कोडरमा स्टेशन पर बनेगा मॉडल बालमित्र थाना
कोडरमा : भारतीय रेल को चाइल्ड ट्रैफिकिंग से मुक्त बनाने को लेकर रेल पुलिस और सत्यार्थी फाउंडेशन की ओर से दिल्ली में एक एमओयू साइन किया गया है. जिसको लेकर कोडरमा में बाल ट्रैफिकिंग रोकने की कवायद तेज हो गई है. धनबाद-गया रेलखंड के कोडरमा स्टेशन पर मॉडल बालमित्र थाना बनाया जाएगा जिसमें बाल तस्करी से जुड़े मामलों को लेकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद दूसरे स्टेशनों पर भी चाइल्ड फ्रेंडली थानों की स्थापना की जाएगी. इसके अलावे गोमो,कोडरमा और गया स्टेशन पर विशेष रुप से आरपीएफ,जीआरपी और सत्यार्थी फाउंडेशन के कार्यकर्ता मिलकर नियमित रूप से ट्रेनों की मॉनिटरिंग करेंगे.
रेल डीएसपी साजिद ने कोडरमा स्थित सत्यार्थी फाउंडेशन के कार्यालय में उनके कार्यकर्ताओं से मिलकर ट्रेनों के जरिए बाल तस्करी रोकने को लेकर रणनीति बनाई और एमओयू के तहत आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा भी की. डीएसपी साजिद ने बताया कि बच्चों को बाल तस्करी के दलदल में फंसने से न सिर्फ बचाया जायेगा बल्कि बच्चों के पुनर्वास के लिए भी व्यापक इंतजाम किए जायेंगे.
वहीं सत्यार्थी फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंद खनाल ने कहा कि गया-धनबाद रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे एवं ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के बीच पंपलेट बांटे जाएंगे. इसके अलावा जीआरपी और आरपीएफ के पुलिस कर्मियों को बाल तस्करी से जुड़े मामलों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि नेशनल लेवल पर रेल पुलिस और सत्यार्थी फाउंडेशन के बीच बाल तस्करी रोकने को लेकर एक एमओयू साइन किया गया है.