बाल बाल बचे विधायक : रामगढ़ में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी में बैठे सभी सुरक्षित

Edited By:  |
bal bal  bache  vidhayak

रामगढ़: खबर है रामगढ़ से जहां सिमरिया विधायक किशुन दास की गाड़ी चुट्टूपालू घाटी के पटेल चौक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे विधायक उनके साथ अंगरक्षक व कार्यकर्ता सभी सुरक्षित हैं. किसी को कोई चोटें नहीं आयी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिमरिया के भाजपा विधायक रांची से अंबेडकर जयंती में शामिल होने के लिए निकले थे. जब रांची-पटना मुख्य पथ पर स्थित चुट्टूपालू घाटी के पटेल चौक पर पहुंचे तो पीछे से अनियंत्रित ट्रेलर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रही वाहन से टकरा गई.

हालांकि गाड़ी की रफ्तार कम होने की वजह से दुर्घटना में विधायक समेत अंगरक्षक, कार्यकर्ता और चालक किसी को चोटें नहीं आई है. गाड़ी में विधायक समेत4लोग सवार थे. विधायक ने कहा कि मां भद्रकाली की कृपा की वजह से आज मैं सकुशल हूं.