विधायक ढुलू महतो आज करेंगे नामांकन : नामांकन से पूर्व चिटाही धाम में पूजा कर भगवान राम से मांगा आशीर्वाद
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :30 Apr, 2024, 12:13 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            बाघमारा : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो आज नामांकन करेंगे. नामांकन करने से पूर्व बाघमारा विधायक ने रामराज मंदिर चिटाही धाम में पूजा अर्चना की और भगवान राम से आशीर्वाद लिया.
ढुलू महतो मंगलवार को नामांकन करने जाने के लिए अपने आवास चिताही गांव से एक भव्य रैली निकालेंगे. नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में भीड़ होने की संभावना है.
धनबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो मंगलवार को यहां नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उनके नामांकन कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी,आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत कई वरीय नेता मौजूद रहेंगे.