बागेश्वर बाबा पहुंचे गयाजी : पिंडदान और कर्मकांड करेंगे, 13 से 15 सितम्बर तक करेंगे भागवत गीता का पाठ

Edited By:  |
bageshwar baba pahunche gayajee

गयाजी : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबाअपनेतीन दिवसीय दौरे पर गया जी पहुंचे. वहां उन्होंने कहा सन्तो के बारे में बोलना मूर्खतापूर्ण है.किसी की भी आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. 7 से 16 नवम्बर तक पदयात्रा निकाली जाएगी.देश भर में जनजागृति करना है.बिहार हमारा घर है. बिहार का बा बागेश्वर बाबा

गया जी में पितृपक्ष मेला चल रहा है. इस समय गया जी में देश के कोने-कोने से लाखों लोग प्रतिदिन गया स्थित विभिन्न पिंडवेदियों पर अपने पूर्वजों को मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान कर रहे हैं. इसी क्रम में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा शनिवार की दोपहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गया जी के बोधगया पहुंचे हैं.

आपको बता दें कि बोधगया के एक निजी होटल में बागेश्वर बाबा का तीन दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित है. बागेश्वर बाबा 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक भागवत गीता का पाठ करेंगे. साथ ही अपने शिष्यों व भक्तों से पिंडदान का कर्मकांड करवाएंगे. वहीं आम जनता सार्वजनिक रूप से दर्शन नहीं कर सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन माध्यम की व्यवस्था की गई है. आम श्रद्धालु ऑनलाइन कार्यक्रम को देख सकेंगे. वहीं बोधगया पहुंचकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले पर कहा कि इन लोगों ने संतों का अपमान किया था. इसलिए फायरिंग किए जाने के सवाल पर कहा कि किसी को भी किसी संतो के बारे में नहीं कहना चाहिए. संतो के बारे में बोलना मूर्खतापूर्ण है. किसी की भी आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. हमारी अपनी आस्था है आप मत सुनिए. आपकी अपनी आस्था है. आपको अच्छी नहीं लगती मत देखिए. कोई जगह अच्छी नहीं लगती तो वहां मत जाइए. जैसे पाकिस्तान हमको अच्छा नहीं लगता है तो पाकिस्तान हम नहीं जा रहे हैं. आपको अच्छा लग रहा है तो जाइए. किसी पर भी प्रतिक्रिया करना मूर्खतापूर्ण है. शब्दों से प्रहार करना मूर्खतापूर्ण है. यह सब चीजों से बचिए. जैसे हमरा राजनीति से कोई लेना नहीं है तो कोई बयान नहीं देते हैं.

हर साल पितृपक्ष में अंतर है, आए हैं. भारत हिन्दू राष्ट्र हो इसकी भगवान से प्रार्थना करेंगे. 7 नवंबर से 16 नवंबर तक पदयात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए बिहार के लोगों से आह्वाहन करेंगे. अगली बार दिव्य दरबार लगाएंगे. दिल्ली से वृन्दावन तक पदयात्रा कर रहे हैं. उसके बाद बिहार में भी करेंगे. देश भर में जनजागृति करना है. बिहार हमारा घर है. बिहार में काबा बागेश्वर बाबा. नेपाल हिंसा पर कहा कि भारत को सावधान रहने की आवश्यकता है. नेपाल में शांति स्थापित हो पड़ोसी देशों से मुल्कों से हमें समझने की आवश्यकता है.

गयाजी से पुरुषोत्तम कुमार की रिपोर्ट--