बड़ी सफलता : पलामू पुलिस ने चोरी के 7 बाइक के साथ 3 आरोपियों को दबोचा

Edited By:  |
badi safalta

पलामू : बड़ी खबर पलामू से जहां पुलिस ने चोरी के 7 मोटरसाइकिल के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चिकित्सीय जांच के बाद सभी को जेल भेजा गया है.


बताया जा रहा है कि एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पांडू थाना की पुलिस ने गोल्पा गांव निवासी विकास भुइंया को चोरी के 6 बाइक के साथ पकड़ा है. वहीं रतनाग गांव में परिवारिक विवाद में चचेरी बहन का तय शादी को तुड़वाने की नियत से बाइक लूट करने के आरोप में सोनू सिंह और संतोष रजक को लूटे हुए बाइक और एक अन्य चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एसपी ने बताया कि दोनों मामले में कुल 9 बाइक जब्त करते हुए मेडिकल के बाद 3 आरोपी व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है.