बड़ी सफलता : बोकारो पुलिस ने जुआ अड्डे में लूट और हत्या मामले में 5 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
badi safalta

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां पुलिस ने 1 अगस्त की रात माराफारी थाना क्षेत्र के बाँसगोडा स्थित गोमिया जेनरल स्टोर के पीछे जुआ खेल रहे लोगों से लूटपाट और हत्या मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि 1 अगस्त की रात माराफारी थाना क्षेत्र के बाँसगोडा स्थित गोमिया जेनरल स्टोर के पीछे जुआ खेल रहे लोगों से लूटपाट और हत्या मामले का एसपी के द्वारा गठित एसआईटी टीम ने खुलासा कर दिया है. इस मामले का मास्टरमाइंड बीरबल कुमार सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ कटप्पा के साथ अन्य चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये सभी अपराधी पेटरवार थाना क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान में लूट में शामिल थे. सभी ने अपना अपराधकबूला है.

मास्टरमाइंड बीरबल कुमार सिंह पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव का रहने वाला है. इनके गिरफ्तारी के बाद पेटरवार थाना क्षेत्र में शराब दुकान में हुई लूट का भी खुलासा हो गया है. अपराधियों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात कही है.

मामले में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जुआ अड्डा में लूट के बाद हुई हत्या मामले में 5 आरोपी को पकड़ा गया है. तीन अपराधी अभी फरार हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी पिस्टल,तीन जिंदा गोली,एक देसी कट्टा,एक जिंदा गोली,घटना में उपयोग किया गया दो बाइक,लूटा गया एक चांदी का चेन,घटना में लूटा गया ₹2000,घटना में इस्तेमाल किया गया पांच स्मार्टफोन और हेलमेट को भी बरामद किया गया है. वहीं पेटरवार थाना क्षेत्र के सरकारी शराब दुकान में लूट के दौरान इस्तेमाल किया गया दो रेनकोट को भी बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त के खिलाफ बोकारो जिले के विभिन्न स्थानों में आठ मामले दर्ज हैं. यह गिरोह इसी तरह के लूटपाट और डकैती की घटना को अंजाम देता था. इनके निशाने में जुआ अड्डा रहते थे. लूट के बाद इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की जाती थी. लेकिन इसमें हत्या हो जाने के कारण या मामला काफी हाईलाइट हुआ और यह लोग पकड़ में आए. इनके पकड़े जाने के बाद पेटरवार थाना में सरकारी शराब दुकान में हुई लूट का भी खुलासा हो गया.