बड़ी सफलता : रांची में पुलिस पर फायरिंग करने वाला गैंगस्टर राहुल दास हथियार के साथ गिरफ्तार

Edited By:  |
badi safalta

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने गैंग के कुख्यात अपराधी राहुल दास को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि21सितम्बर को रांची के खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग की थी. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर जिला गिरोह के सदस्य राहुल दास को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल दास मूल रूप से चतरा जिले के हंटरगंज का रहने वाला है और हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था. गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 10जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिकराहुल अपने गिरोह के साथ मिलकर रांची,रामगढ़,हजारीबाग,गिरिडीह,चतरा और बिहार के कई जिलों में डकैती,लूट और फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. घटना के वक्त ये गिरोह बालू और कोयला कारोबारियों से लूट की योजना बना रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल अन्य तीन अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गैंग का खुलासा कर लिया जाएगा.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--