बड़ी सफलता : सरायकेला पुलिस ने साइबर ठगी करने के आरोप में नाबालिग समेत 3 को किया अरेस्ट
Edited By:
|
Updated :09 Mar, 2024, 06:30 PM(IST)
सरायकेला :बड़ी खबर सरायकेला से जहां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के तमुलिया में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले नाबालिग सहित 3 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पकड़े गये आरोपियों के पास से नगद राशि, मोबाइल समेत कई सामान जब्त किया गया.
मामले में एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने प्रेस वार्ता में बताया कि साइबर ठगी करने के आरोप में नाबालिग समेत 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया है. सभी मूल रूप से बिहार का रहनेवाला है. अभी कुछ दिनों से कपाली के तमुलिया में किराये का मकान लेकर साइबर ठगी का काम कर रहा था. गिरफ्तार युवकों के पास से नगद रूपये, मोबाइल फोन समेत कई उपकरण जब्त किया गया है. छापेमारी दल में ओपी प्रभारी सोनू कुमार समेत शस्त्र बल मौजूद थे.
}