बड़ी कामयाबी : पुलिस ने गुप्त सूचना पर महिला नक्सली मोनिका उर्फ जीना को किया अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
badi kamyabi

दुमका: बड़ी खबर दुमका से जहां पुलिस नेमाओवादी के हथियारबंद दस्ते की सदस्य मोनिका उर्फ जीना को रामगढ़ थाना क्षेत्र के बलियाखोड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया है.महिला नक्सली के खिलाफ गोपीकांदर थाना में मामला दर्ज था. कई नक्सली वारदात में नक्सली जीना शामिल थी.

आपको बता दें कि5साल पहले मां को माओवादी के सशस्त्र दस्ते में सक्रिय रही महिला नक्सली मोनिका उर्फ जीना को पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के बलियाखोड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया है.नक्सली जीना के विरुद्ध गोपीकांदर थाना में प्राथमिकी दर्ज था.