बड़ी कामयाबी : मोतिहारी में पुलिस ने 700 लीटर स्प्रिट किया बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
badi kamyabi

मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण के कोटवा थाना क्षेत्र के नवगोल चौक से पुलिस ने गुप्त सूचना पर700लीटर स्प्रिट को तस्करी करते बरामद की है. करीब35डिब्बों में भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट को पुलिस ने सिविल वर्दी में की गई कार्रवाई में जब्त किया है.

मामले में सदर2डीएसपी जितेश पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि लोग शराब बनाने के लिए काफी मात्रा में स्प्रिट इकट्ठा किया है. इसके बाद

अपर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह और एसआई अमन कुमार ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब व स्पिरिट तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है.

मोतिहारी से अमित कुमार की REPORT--