बधाई : 36 वां नेशनल गेम्स में वुशु स्पर्धा में खिलाड़ी गीता खलखो ने जीता कांस्य पदक

Edited By:  |
Reported By:
badhai

रांची: गुजरात के गांधीनगर के महात्मा मंदिर के हॉल नम्बर दो में चल रहे 36 वां नेशनल गेम्स के वुशु स्पर्धा के दूसरे दिन झारखंड की खिलाड़ी गीता खलखो ने ताऊलू में कांस्य पदक जीता. वो बहुत ही कम प्वाइंट के अंतराल से सिल्वर पदक के लिए चूक गयी.

गीता खलखो की इस सफलता पर सरोजनी लकड़ा-निदेशक खेल,डॉ. मधुकांत पाठक- सचिव झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन, चंचल भट्टाचार्य- प्रेसिडेंट झारखंड वुशु एसोसिएशन सहित,शिवेंद्र नाथ दुबे-सी डी एम,अनिल कुमार जायसवाल,उदय साहू, मनोज साहू, शैलेन्द्र दुबे,शैलेंद्र पाठक,अमर प्रियदर्शी, डॉ अंशु साहू,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, रज़ि अहमद ,दीपक गोप ,संजीव कुमार मिश्र आदि ने बधाई दी है.