बाबूलाल ने सांसद डीके सुरेश के बयान पर भड़के : कहा, देश का विभाजन, देश को तोड़ना कांग्रेस के डीएनए में शामिल
रांची : कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के देश को तोड़कर अलग देश बनाने की मांग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बाबूलाल ने कहा है कि देश का विभाजन,देश को तोड़ना कांग्रेस के डीएनए में शामिल है. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम के भाई और कांग्रेस से बेंगलुरु (ग्रामीण) से लोकसभा सांसद ने बजट पेश होने के बाद बयान दिया कि हमारी मांग है कि दक्षिण को भारत से अलग कर देना चाहिए. मरांडी ने कहा कि अब पता चला कि राहुल गांधी वास्तव में कौन-सी यात्रा निकाल रहे हैं. ये उनकी तथाकथित भारत तोड़ो यात्रा का ही असर है कि कांग्रेस के सांसद दक्षिण भारत को देश से तोड़कर एक अलग राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सिद्ध हो गया कि राहुल गांधी भारत तोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं.
बाबूलाल ने कहा भाजपा कांग्रेस सांसद के इस दुर्भाग्यपूर्ण बयान की निंदा करती है. और तुरंत ऐसी मानसिकता वालों लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.