बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत पर बोला हमला : कहा-NTPC कोयला परियोजना के DGM की हत्या से स्तब्ध हूं, कोयले के अवैध व्यापार में कितने निर्दोष की जान लेगी सरकार ?

Edited By:  |
babulal marandi ne cm hemant per bola hamla

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को एनटीपीसी हजारीबाग के डीजीएम की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हजारीबाग में एनटीपीसी कोयला परियोजना के डीजीएम गौरव कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से स्तब्ध हूं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जिस प्रकार भड़काऊ बयान देकर कोयला कारोबार को प्रभावित करने की धमकी दी गई,उसके बाद से अपराधियों के हौसले और बुलंद हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 7 मार्च को रांची में एक कोयला कारोबारी के ऊपर जानलेवा हमले के बाद भी पुलिस सचेत नहीं हुई. अंततः अपराधियों ने एक युवा होनहार अधिकारी की जान ले ही ली.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपराधियों को उकसा कर कोयला कारोबार में खूनी संघर्ष का आगाज कर दिया है. न जाने कोयले के काले कारोबार में कितने निर्दोष लोगों की जान लेगी यह सरकार?

कहा कि झारखंड में धनबाद,बोकारो,रामगढ़,हजारीबाग एवंचतरा के इलाक़े से प्रतिदिन हजारों ट्रक कोयले की चोरी“सरकारी तंत्र”के संरक्षण में हो रही है,जिसके वसूली का पैसा नीचे से ऊपर तक बंट रहा है. यदि इस चोरी पर रोक नहीं लगी,तो इसी तरह रोज हत्याएं होंगी,निर्दोष लोगों की जानें जाती रहेंगी.

कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए यह उपयुक्त समय है कि सबसे पहले वे कोयले की चोरी बंद कराएं. अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी बनाकर कार्रवाई करना अच्छी बात है. लेकिन इससे भी ज़रूरी है कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ईमानदार अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी बनाया जाए क्योंकि जब तक रक्षक ही भक्षक बने रहेंगे तबतक कोयला चोरी और इसको लेकर हो रहे अपराध पर अंकुश कैसे लगेगा?

कहा कि राज्य के डीजीपी तत्काल कोयला कारोबार के सुरक्षित संचालन के लिए सभी परियोजना अधिकारियों,कर्मचारियों और व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

रांची से विशाल की रिपोर्ट--

}